Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

Month: May 2024

वेदांता ई एस एल स्टील टीम ने क्यू सी एफ आई के बोकारो चौप्टर द्वारा कार्यस्थल प्रबंधन के 5 एस सिस्टम पर आयोजित छठे कॉन्क्लेव में स्वर्ण अवार्ड जीता

वेदांता ई एस एल स्टील टीम ने क्यू सी एफ आई के बोकारो चौप्टर द्वारा कार्यस्थल प्रबंधन के 5 एस सिस्टम पर आयोजित छठे कॉन्क्लेव में स्वर्ण अवार्ड जीता

Breaking News, झारखण्ड
• ई एस एल टीम में अलेया अर्शी, आयशा गुप्ता, तान्या कुमारी और नीरव ने जीता गोल्ड अवार्ड. • यह आयोजन बोकारो क्लब लिमिटेड में हुआ और इसमें विभिन्न इकाइयों की 18 टीमों ने भाग लिया. • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीके रथ (ईडी, सेल रिफ्रैक्टरी), महेश त्रिपाठी (निदेशक, चिन्मय स्कूल), मनोज कुमार दुबे (सचिव क्यूसीएफआई), और सुश्री मीनाक्षी सभरवाल (मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड) उपस्थित रहे. बेकारो| 29 मई 2024: वेदांता समूह की कंपनी ई एस एल स्टील लिमिटेड भारत में एक अग्रणी ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील उत्पादक है। कंपनी पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्व है। कंपनी में सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधारभुत संरचनाएं तो पहले से थे ही लेकिन अब इस सूची मे 5 एस सिस्टम कार्यस्थल प्रबंधन भी जुड़ गया है। हाल ही में बोकारो क्लब में, वेदांता ई एस एल स्टील टीम ने कार्यस्थल प्रब...
ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मेगा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस से पहले मेगा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Breaking News, झारखण्ड
● पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस घोषित किया है ● जिन विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था वे थे भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन ● झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कंसल्टिंग एक्जीक्यूटिव श्री सौगत महतो के साथ श्री संजय कुमार ई एस एल स्टील लिमिटेड परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा थे। ● आस विद्यालय, एक्सेल 30 केंद्रों, प्रेरणा केंद्रों, स्किल स्कूल के छात्रों सहित वेदांता ई एस एल तीरंदाजी अकादमी के बच्चों और उनके अभिभावक, शिक्षक, जीविका एस एच जी की महिला उद्यमी और ई एस एल स्टील कर्मचारी - कुल मिलकर लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।  बोकारो |24 मई 2024: ई एस एल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी और भारत की एक अग्रणी एकीकृत इस्पात उत्पादक कंपनी है, जो हमेशा उन क्षेत्रों में समाज और समुदाय के लाभ और कल्याण ...
आकर्षण का केंद्र रहेगा झारखंडी संस्कृति और तिरंगे की थीम पर सजा डीपीएस बोकारो मतदान केंद्र

आकर्षण का केंद्र रहेगा झारखंडी संस्कृति और तिरंगे की थीम पर सजा डीपीएस बोकारो मतदान केंद्र

Breaking News, झारखण्ड
बूथ सज-संवरकर तैयार, अब मतदाता का इंतजार बोकारो। लोकसभा निर्वाचन 2024 के छठे चरण में शनिवार को बोकारो में होने वाले मतदान की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के सभी मतदान केंद्रों में वोटरों की सुविधा को लेकर हर आवश्यक व्यवस्था बहाल कर दी गई हैं। इसी कड़ी में नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र को अनूठे अंदाज में सजाया गया है। मतदाताओं के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया है। खास बात यह कि पूरा मतदान केंद्र झारखंड की परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ तिरंगे के रंग में रंगा है। फूलों के गमले और आकर्षक कलाकृतियों की अनुपम साज-सज्जा के बीच कुल दो सेल्फी प्वाइंट्स लगाए गए हैं। सोहराय पेंटिंग और छऊ नृत्य की सजावट के साथ झोपड़ीनुमा आकर्षक सेल्फी पॉइंट लगाया है, जो वोटरों को खूब रिझायेगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के निर्देशन में स्कूल के कर्मियों ने आक...
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बोकारो में सीयूईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बोकारो में सीयूईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

Breaking News, झारखण्ड
बोकारो। शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) - यूजी की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। परीक्षा 15 मई को शुरू हुई थी, जो लगातार चार दिनों तक अलग-अलग पालियों में चाक-चौबंद निगरानी व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। इसके लिए बोकारो के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया। कदाचार को रोकने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी ली गयी और परीक्षा कक्ष के बाहर जैमर भी लगा रहा। शनिवार को तीन पालियों- शिफ्ट 1ए में दोपहर 1:30 बजे से इतिहास, शिफ्ट 1बी में 3:30 बजे से राजनीति विज्ञान तथा संध्या 5:30 बजे से समाजशास्त्र विषयों की परीक्षा ली गई। एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार...
डीवीसी प्रबंधन ने कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

डीवीसी प्रबंधन ने कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Breaking News, झारखण्ड
चंद्रपुरा ः दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डीवीसी सहित अन्य कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डी सी पांडेय और महाप्रबंधक अभिजीत घोष ने कर्मियों को हिन्दी और अंग्रेजी में स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक रामप्रवेश साह, महाप्रबंधक पीके मिश्रा, उप महा प्रबंधक मानवेंद्र प्रियदर्शी, पी सी साहू, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, राजीव रंजन ओझा, दिलीप कुमार, अजीत सिन्हा, आर पी सिंह, राजकुमार चौधरी, परविंद कुमार, रविंद्र कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, बालमुकुंद प्रजापति, अजय कुमार, संजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आदि शामिल थे। इस अवसर पर डीवीसी सीटीपीएस के अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ के अधिकारी/जवान एवं सप्लाई वर्कर, श्रमिक संगठन के सचिव आदि ने स्वच...
बोकारो में एसबीआई ने किया एक्सचेंज मेले का आयोजन

बोकारो में एसबीआई ने किया एक्सचेंज मेले का आयोजन

Breaking News, झारखण्ड
बोकारो ः मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बोकारो के प्रमुख बाजार सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में नोट और सिक्का एक्सचेंज मेले का आयोजन किया। एक्सचेंज मेला का उद्घाटन आरबीआई के प्रबंधक मोहित कुमार मीणा एवं एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रंजीत रंजन ने किया। श्री मोहित कुमार मीणा ने आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति को बढ़ावा देने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने बैंकों को नियमित आधार पर इसी तरह का एक्सचेंज मेला आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और जनता को इस तरह की पहल का लाभ उठाने और अपने पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए जागरूक किया, जिससे अर्थव्यवस्था के भीतर स्वच्छ मुद्रा के प्रसार में योगदान दिया जा सके।...
मतदान कर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण का चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

मतदान कर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण का चुनाव प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

Breaking News, झारखण्ड
बोकारो ः धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसे लेकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाए गए मतदान कर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण क्रमशः सेक्टर-2 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सेक्टर-2 डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने इस दौरान मतदान कर्मियों को महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को सुनने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों से संवाद किया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश ...
ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियो ने विश्व परिवार दिवस के मौके पे किया वृद्धाश्रम का दौरा बीबी

ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियो ने विश्व परिवार दिवस के मौके पे किया वृद्धाश्रम का दौरा बीबी

Breaking News, झारखण्ड
आज का दौरा ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर विभाग की के तत्वावधान में आयोजित किया गया यह दौरा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर संपन्न हुआ जो हर साल 15 मई को मनाया जाता है लगभग 30+ स्वयंसेवकों ने बाबा बैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्धाश्रम का दौरा किया बोकारो | 15 मई 2024: ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी, भारत की एक अग्रणी एकीकृत इस्पात उत्पादक है, जो हमेशा उन क्षेत्रों में समाज और समुदाय के लाभ और कल्याण के लिए अथक प्रयास करती रहेगी। सामाजिक और सामुदायिक विकास प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए हमें विभिन्न राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।           समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप , 30+ ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ चास स्थित बाबा बैद्यनाथ ज...
आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

Breaking News, झारखण्ड
बोकारो ः दक्षिण-पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही (140 वीं) बैठक मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के एन घोष सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया। विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी आद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की। इसके उपरांत आद्रा मंडल के कृष्ण पाल सिंह, सहायक संकेत एवं दूर संचार अभियंता द्वारा रचित शायरी संग्रह यादों के भंवर पुस्तक का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक ने किया। इसके उपरांत उमा शंकर सिंह, वरिष्ठ अनुवादक ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के एन घोष ने सभी से आग्रह किय...
जत्था बनाकर वोटरों को जागरूक कर रहे मजदूर

जत्था बनाकर वोटरों को जागरूक कर रहे मजदूर

आदिवासी, झारखण्ड
गोमिया ः एटक से संबद्ध ठेकेदार मजदूर यूनियन तेनुघाट थर्मल द्वारा औद्योगिक के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि काम से लौटने के बाद मजदूर जत्था बनाकर 25 मई को हम क्या करेंगे-सबसे पहले मतदान करेंगे का नारा लगाते हुए मोहल्ले में घूमते हैं और यथासंभव अधिक से अधिक गांव में मजदूरों का जत्था नारा लगाते हुए घूमेंगे। तेनुघाट थर्मल पावर के मेन गेट से गेंद केवट, वली वारसी, मनोज तुरी, डेगलाल महतो, साबिर अंसारी, पार्वती देवी, लाल मुन्नी देवी, लीला देवी तथा चेलियाटांड़- तुलबुल के जत्था का नेतृत्व बीरालाल किस्कू, करण माहली, फूलचंद किस्कू आदि ने किया।...