बोकारो चाकूकांड: भाजपा के प्रमुख नेता शशि सम्राट का अल्टीमेटम, 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी
बोकारो – माराफारी थाना क्षेत्र में हुए दिनदहाड़े चाकू हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बजरंग सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के प्रमुख नेता शशि सम्राट ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बजरंग सेना सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। शशि सम्राट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं योजनाबद्ध ढंग से करवाई जाती हैं ताकि हिंदू त्योहारों के दौरान शांति भंग हो सके।
थाना प्रभारी का आश्वासन
माराफारी थाना प्रभारी ने शशि सम्राट को भरोसा दिलाया है कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, ताकि दुर्गा पूजा के समय इलाके में शांति बनी रहे। शशि सम्राट ने जनता...