
चिन्मय विद्यालय सहित बोकारो के चार स्कूल सहोदया समूह से निष्कासित
कार्यकारिणी समिति के चुनाव में अमर्यादित गतिविधियों के मद्देनजर कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय
बोकारो। विद्यालयों को एक मंच पर जोड़कर शैक्षणिक उत्थान एवं उनके सशक्तीकरण की दिशा में कार्यरत प्रतिष्ठित संस्था डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से स्थानीय चिन्मय विद्यालय सहित कुल चार स्कूलों को बोकारो के सहोदया समूह से निष्कासित कर दिया है। चिन्मय विद्यालय के अलावा माउंट सियोन स्कूल, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल एवं रेनबो पब्लिक स्कूल को सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स से हटाया गया है। यह सर्वसम्मत निर्णय शुक्रवार को आयोजित सहोदया की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
कोर कमेटी ने 19 जून, 2025 को सेक्टर- 5 स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के निर्वाचन में उक्त विद्यालयों के अमर्यादित एवं...