
बरहेट में किशोरी समृद्धि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, महिला पर्यवेक्षिका ने पति-सास के खाते में भेजा लाभांश
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में सरकार की महत्वपूर्ण योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में सामने आया कि महिला पर्यवेक्षिका मुनू पंडा ने लाभुकों के नाम पर भेजी जाने वाली राशि को अपने पति, सास और स्वयं के खातों में ट्रांसफर करवा लिया।
मामला सामने आने के बाद बरहेट प्रखंड के बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई और राशि की वसूली सुनिश्चित की गई। यह मामला जब जिला उपायुक्त साहेबगंज के संज्ञान में आया तो उन्होंने दिसंबर 2024 में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा।
कार्मिक विभाग ने तत्कालीन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी से जवाब तलब किया और जांच के बाद उन्हें भविष्य में अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं महिला पर्यवेक्षिका मुनू पंडा पर विभागीय कार्रवाई की...