Saturday, June 21आदिवासी आवाज़

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में मनाया मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

NAGADA : The Adiwasi Media
  • महिलाओं और किशोरियों में जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल

बोकारो, 30 मई 2025:
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड (वेदांता समूह की सहायक कंपनी) ने बोकारो जिले के बांधडीह स्थित नंदघर में एक विशेष माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। यह सत्र महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, सामाजिक मिथकों और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया। उन्होंने इस संवेदनशील विषय पर खुलकर संवाद किया और अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं। यह पहल इस ओर संकेत करती है कि समाज में अब इस विषय पर संकोच को तोड़ने और खुलकर बातचीत की आवश्यकता को गंभीरता से महसूस किया जा रहा है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सभरवाल, मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा,

“मासिक धर्म स्वच्छता केवल स्वास्थ्य नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और सशक्तिकरण का विषय है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली के लिए जागरूक बनाना है। जब महिलाएं चुप्पी तोड़ती हैं, तो समाज और अधिक स्वस्थ, समावेशी बनता है।”

सरकारी स्वास्थ्य विभाग की काउंसलर आभा कुमारी ने मासिक धर्म से जुड़े मिथकों, व्यवहारों और सही स्वच्छता उपायों पर संवादात्मक सत्र लिया। महिलाओं और किशोरियों ने उनसे सवाल पूछे जिनका उन्होंने सहज और वैज्ञानिक जवाब दिया।

सत्र के अंत में नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, ताकि भागीदार महिलाएं स्वच्छता के सही साधन अपनाकर स्वास्थ्य संबंधी जोखिम से बच सकें।

ईएसएल स्टील लिमिटेड की यह पहल न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। कंपनी अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों के सतत विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।