
विश्व पर्यावरण दिवस पर एक सप्ताह चला हरित जागरूकता अभियान
बोकारो, 6 जून 2025 —
ईएसएल स्टील लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हरित सोच और स्वच्छ भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूती से सामने रखा। कंपनी ने एक हफ्ते तक चलने वाले ग्रीन अवेयरनेस वीक के ज़रिए न केवल कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी सक्रिय किया।
इस अभियान की थीम रही — “प्लास्टिक प्रदूषण को हराना और टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ना”। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरक सत्रों और रोचक गतिविधियों से हुई। कर्मचारियों और व्यावसायिक सहयोगियों के लिए क्विज़, पिक्शनरी गेम्स, और ‘इकोबिट्स’ जैसी शृंखला चलाई गई, जिसमें रोज़मर्रा की जिंदगी में लागू किए जा सकने वाले छोटे-छोटे पर्यावरणीय उपायों की जानकारी दी गई।
ईएसएल के तीरंदाजी स्कूलों में 50 से ज्यादा बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और हरित जीवनशैली के विकल्पों के बारे में समझाया गया। वहीं, कर्मचारियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एनवायरनमेंट इनिशिएटिव अवॉर्ड्स दिए गए और 20 से अधिक रचनात्मक पोस्टरों के ज़रिए पर्यावरण संदेशों को अभिव्यक्त किया गया।
इस अभियान का सबसे प्रभावशाली हिस्सा रहा 550 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण, जो संयंत्र परिसर और सीएसआर स्थलों पर किया गया। कंपनी ने इस अवसर पर अपनी कैंटीन को प्लास्टिक-मुक्त घोषित किया और सभी कर्मचारियों को जूट से बने इको-फ्रेंडली बैग दिए।
b
अभियान का समापन एक समारोह के साथ हुआ, जिसमें श्री रविश शर्मा (डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक), श्री अमल घोष (निदेशक – इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट), सुश्री श्यामली मिन्ज़ (मुख्य मानव संसाधन अधिकारी) और श्री जगेश्वर प्रसाद वर्मा (उप निदेशक – स्टील) सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कंपनी की संस्कृति का हिस्सा बताया।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के निदेशक – सेंट्रल इंजीनियरिंग एवं एचएसईएस श्री तपेश चंद्र नस्कर ने कहा,
“ईएसएल में पर्यावरण संरक्षण एक दिन का इवेंट नहीं, बल्कि रोजमर्रा के कामकाज का हिस्सा है। सभी की साझा भागीदारी से ही बदलाव मुमकिन है।”
ईएसएल स्टील, झारखंड के बोकारो जिले में स्थित एक अग्रणी स्टील कंपनी है जो 1.5 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले पिग आयरन, टीएमटी बार्स, वायर रॉड्स और अन्य उत्पाद बनाती है। यह कंपनी उद्योग और पर्यावरण के संतुलन को प्राथमिकता देते हुए हरियाली की ओर अपने कदम लगातार बढ़ा रही है।