Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

आकर्षण का केंद्र रहेगा झारखंडी संस्कृति और तिरंगे की थीम पर सजा डीपीएस बोकारो मतदान केंद्र

NAGADA : The Adiwasi Media

बूथ सज-संवरकर तैयार, अब मतदाता का इंतजार

बोकारो। लोकसभा निर्वाचन 2024 के छठे चरण में शनिवार को बोकारो में होने वाले मतदान की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के सभी मतदान केंद्रों में वोटरों की सुविधा को लेकर हर आवश्यक व्यवस्था बहाल कर दी गई हैं। इसी कड़ी में नगर के सेक्टर- 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र को अनूठे अंदाज में सजाया गया है। मतदाताओं के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया है। खास बात यह कि पूरा मतदान केंद्र झारखंड की परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ तिरंगे के रंग में रंगा है। फूलों के गमले और आकर्षक कलाकृतियों की अनुपम साज-सज्जा के बीच कुल दो सेल्फी प्वाइंट्स लगाए गए हैं। सोहराय पेंटिंग और छऊ नृत्य की सजावट के साथ झोपड़ीनुमा आकर्षक सेल्फी पॉइंट लगाया है, जो वोटरों को खूब रिझायेगा।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार के निर्देशन में स्कूल के कर्मियों ने आकर्षक तरीके से पूरे मतदान केंद्र परिसर को सजाने में कोई-कसर नहीं छोड़ी। गेट पर स्वागत वंदन से लेकर अंदर बूथों में प्रवेश तक मतदान के प्रति जागरूकतापरक नारे लिखे गए हैं। यहां वोटरों के लिए विशेष रूप से शर्बत की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के इस मतदान केंद्र में कुल पांच बूथ बनाये गए हैं। सेक्टर- 4 के विभिन्न इलाकों में रहने वाले वोटर यहां बूथ संख्या 267, 268, 269, 270 और 271 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक बूथ के प्रवेश द्वार के समीप इस बार प्रत्याशियों की फोटोयुक्त सूची और मतदान हेतु प्रयुक्त किये जा सकने वाले 12 दस्तावेजों की लिस्ट के अलावा ईवीएम से मतदान करने की चरणबद्ध प्रक्रिया, बूथ के भीतर क्या करें और क्या न करें, इन तमाम चीजों की जानकारी दी गई है।