वेदांता ई एस एल स्टील टीम ने क्यू सी एफ आई के बोकारो चौप्टर द्वारा कार्यस्थल प्रबंधन के 5 एस सिस्टम पर आयोजित छठे कॉन्क्लेव में स्वर्ण अवार्ड जीता
• ई एस एल टीम में अलेया अर्शी, आयशा गुप्ता, तान्या कुमारी और नीरव ने जीता गोल्ड अवार्ड.
• यह आयोजन बोकारो क्लब लिमिटेड में हुआ और इसमें विभिन्न इकाइयों की 18 टीमों ने भाग लिया.
• कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीके रथ (ईडी, सेल रिफ्रैक्टरी), महेश त्रिपाठी (निदेशक, चिन्मय स्कूल), मनोज कुमार दुबे (सचिव क्यूसीएफआई), और सुश्री मीनाक्षी सभरवाल (मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड) उपस्थित रहे.
बेकारो| 29 मई 2024: वेदांता समूह की कंपनी ई एस एल स्टील लिमिटेड भारत में एक अग्रणी ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील उत्पादक है। कंपनी पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्व है। कंपनी में सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधारभुत संरचनाएं तो पहले से थे ही लेकिन अब इस सूची मे 5 एस सिस्टम कार्यस्थल प्रबंधन भी जुड़ गया है।
हाल ही में बोकारो क्लब में, वेदांता ई एस एल स्टील टीम ने कार्यस्थल प्रब...