Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

अति कमजोर जनजातीय समूह के बीच परिसंपत्ति वितरित

NAGADA : The Adiwasi Media

रांची जिले के राहे प्रखंड अन्तर्गत लाधुप ग्राम में अति कमजोर जनजातीय समूह के बीच जेटीडीएस द्वारा परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इस अवसर पर झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी के जिला परियोजना प्रबंधक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने लाभुकों से योजना अंतर्गत वितरित सामग्री से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा. झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की इकाई जेटीडीएस द्वारा लक्षित अति कमजोर जनजातीय समूह के 31 लाभुको को ग्राम सभा द्वारा चयन कर रस्सी कार्य के लिए औजार व अन्य सामग्री पूर्व में दिये गये थे. इसी क्रम में रस्सी कार्य हेतु बोरे का वितरण किया गया.

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला इकाई की ओर से कविता कुमारी, सीमा होदा, सहयोगी संस्था जन जागरण केंद्र के पुष्कर पातर मुंडा, ग्राम स्तर पर कामेश्वर बिरहोर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. ज्ञातव्य हो कि कार्यक्रम सामुदायिक संरक्षण व विकास योजना अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिससे पीवीटीजी समुदाय के लोग लाभान्वित हो रहे हैं