Sunday, March 16आदिवासी आवाज़

ONGC ऑफिसर्स महिला समिति द्वारा चास महिला थाना में क्रेचे का निर्माण

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो। शुक्रवार को महिला थाना, चास के प्रांगण में महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए एक क्रेचे का उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ ONGC ऑफिसर्स महिला समिति की अध्यक्ष रचना जौहरी द्वारा किया गया।

महिला थाना चास में दूर-दराज से महिलाएँ अपनी शिकायतें दर्ज कराने आती हैं, जिनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं। ऐसे में महिलाओं और बच्चों के लिए एक आरामदायक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ONGC ऑफिसर्स महिला समिति द्वारा इस क्रेचे का निर्माण किया गया है। यह पहल उन महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें शिकायत दर्ज कराने के दौरान लंबे समय तक रुकना पड़ता है।

इस अवसर पर श्रीमती रचना जौहरी ने कहा कि यह क्रेचे महिलाओं और बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि ONGC ऑफिसर्स महिला समिति आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों में योगदान देती रहेगी।

महिला थाना प्रभारी सुनीता लिंडे ने इस सहयोग के लिए ONGC ऑफिसर्स महिला समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की सुविधाएँ महिला शिकायतकर्ताओं के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएंगी।

इस कार्यक्रम में ONGC ऑफिसर्स महिला समिति की सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं, जिनमें सुतापा भट्टाचार्य, विनीता, सुषमा, प्रतिभा, स्वेता, सोनी, अपराजिता और स्वाति शामिल थीं।