Thursday, September 12आदिवासी आवाज़

बेरमो में युवक की हत्या: अपराधियों ने घर में घुसकर गला रेता

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो :

बेरमो अनुमंडल के कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को दिनदहाड़े, 25 वर्षीय युवक मनीष रविदास की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद अपराधी फरार हो गए हैं।

परिजनों के अनुसार, मनीष रविदास, जो एक निजी कंपनी में काम करता था, आज ही बाहर से घर लौटा था और दोपहर के समय सड़क के किनारे स्थित अपने घर में आराम कर रहा था। इसी दौरान, हत्यारे घर में घुसकर उसकी गला रेत कर फरार हो गए। मनीष, जगेश्वर रविदास का पुत्र था।

घटना के समय, मनीष सड़क किनारे वाले मकान में अकेला था। हत्यारों ने उसके गले को काट दिया और घटना के बाद पड़ोसी को कुछ आवाज सुनाई दी। पड़ोसी जब वहां पहुंचा, तो मनीष के गले से काफी खून बह रहा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनीष को कथारा अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि जांच चल रही है और अभी कुछ भी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के स्थल के बगल में लगे CCTV कैमरा की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

घटना के बाद, कुछ लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मुंह बांधे हुए था और उसके कपड़े पर खून का धब्बा देखा गया। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह ने भी अस्पताल जाकर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।