Saturday, December 21आदिवासी आवाज़

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का आयोजन: 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर

NAGADA : The Adiwasi Media

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के अंतर्गत 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में फार्म को अपलोड करने एवं आवेदनकर्ताओं का ऑनलाइन फोटोग्राफी के लिए वीएलई टैग किए जाएंगे, और बैंक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। राज्य सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा देने के लिए है।

वीडियो संवाद में उपायुक्त का निर्देश

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने शनिवार को वीडियो संवाद के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के विषय पर चर्चा की। इस वीडियो संवाद में उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, चास एवं बेरमो अंचलाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आदि शामिल थे।

आगामी 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर

बैठक में तय किया गया कि योजना के लाभुकों को जोड़ने के लिए आगामी 03 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन होगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को 30 जुलाई तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र के लिए चास एवं बेरमो अंचलाधिकारियों को स्थल चिन्हित कर जिला को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

निःशुल्क फॉर्म का वितरण

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन पत्र आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदन पत्र का वितरण, जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी। आंगनबाड़ी सहायिका और सेविका अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगी।

पंचायत स्तरीय शिविर की व्यवस्था

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में आना होगा। प्रत्येक पंचायत में आयोजित शिविर में आवेदनों को प्रोटल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे। सात दिन तक चलने वाले इन शिविरों में वीएलई के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। स्वीकृति अधिकारी के रूप में बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन 11 से 13 अगस्त के अंदर कराते हुए अगले तीन दिनों के अंदर आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करेंगे।

योजना का उद्देश्य

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) हेमंत सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम है, जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

लाभार्थियों के लिए पात्रता

इस योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखंड की निवासी होनी चाहिए, उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता होना चाहिए। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकती हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला रंग का राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/K-Oil राशन कार्ड (सफेद रंग का राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारक होना चाहिए।

सरकार की मंशा

राज्य सरकार ने हाल के दिनों में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाओं को पेश किया है। इन योजनाओं में महिलाओं को केंद्र बिंदु बनाकर उनके आर्थिक उन्नयन का विशेष ख्याल रखा गया है। खासकर गरीब तबके की महिलाओं को केंद्रित कर योजनाएं बनाई गई हैं। स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए भी योजनाएं हैं, और घरेलू महिलाएं जो छोटे-मोटे कामकाज करना चाहती हैं उन्हें भी कैसे सहायता मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इन योजनाओं से काफी फायदा भी हुआ है।