Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देशभक्ति धुनों पर बिखेरा जलवा

NAGADA : The Adiwasi Media
– डीपीएस चास में देशभक्ति थीम पर आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो ः दिल्ली पब्लिक स्कूल चास का सभागार धुनों और मनमोहक प्रस्तुतियों से गूंज उठा, जब विद्यालय ने‘देशभक्ति’ थीम पर एक आकर्षक इंटर हाउस आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी चारों सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। देशभक्ति थीम पर आधारित वेशभूषा पहने, उभरते संगीतकारों ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले आर्केस्ट्रा प्रदर्शन से मंच पर आकर्षक दृश्य उपस्थित किया। बाल तथा युवा संगीतकारों ने कुशलतापूर्वक देश भक्ति धुनों को जीवंत कर दिया, जो समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। सबसे पहले जूनियर विंग के गंगा सदन के बच्चों ने दादरा ताल, यमुना सदन ने रूपक ताल, चेनाब सदन ने तीन ताल तथा सतलज सदन ने कहरवा ताल की प्रस्तुतियांं दीं। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जूनियर विंग में यमुना सदन को प्रथम, गंगा सदन को द्वितीय तथा चेनाब सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर विंग में गंगा सदन ने अविस्मरणीय स्वर्ग से सुंदर थीम के साथ धूम मचा दी। जमुना सदन ने मिले सुर मेरा तुम्हारा गाने की प्रस्तुति से जादू बिखेरकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। चेनाब सदन ने दिल को झकझोर देने वाले वंदे मातरम के साथ गहरा भावनात्मक राग छेड़ा तो सतलज सदन ने बंगाली देशभक्ति गीत की प्रतिष्ठित धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सतलज सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गंगा सदन ने दूसरा स्थान, जबकि तीसरा स्थान यमुना सदन ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डॉ मोहन ने छात्रों की रचनात्मकता और कलात्मक कौशल को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और एकता की भावना बढ़ती है। साथ ही ये हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे छात्रों को जीवन में सामाजिक कौशल विकसित करने में भी मदद मिलती है।

निर्णायक मंडल में भारतीय संगीत कला अकादमी के डॉ राकेश रंजन, त्रिसप्तिका संस्था के निदेशक तथा गिटार प्राध्यापक डॉ धनंजय चक्रवर्ती तथा संस्कार भारती के पूर्व सचिव जगदीश बावला उपस्थित थे। प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक सदन की सराहना की। प्रधानाध्यापिका सुदेशना सिन्हा ने कहा कि यह एक साथ सीखने और बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने हाउस वार्डन और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। डीपीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विवेक कुमार ने किया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीरेंद्र सिंह व विवेक कुमार के निर्देशन में कक्षा ग्यारहवीं की ज्योत्सना राज तथा नौवीं की मन्नत जहां ने किया।