
बोकारो ः श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, कोलकाता के निर्देशानुसार श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, बोकारो का द्विवार्षिक चुनाव (2024-2026) सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। विनोद चोपड़ा को सर्वसम्मति से सभा का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जैन मिलन के अध्यक्ष सह- चुनाव पदाधिकारी संजय बैद की देखरेख में चुनाव का सारा काम-काज संपन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपते हुए उनके बेहतर कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं एवं सहयोग की पेशकश की।
इसके पूर्व सभा के सचिव प्रकाश कोठारी ने विगत कार्यकाल का लेखा-जोखा सभा के सदस्यों के समक्ष रखा, जिसे स्थानीय सभा द्वारा पारित कर दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद चोपड़ा की नई कमेटी का विस्तार एक सप्ताह के अंदर की जाएगी। बैठक में शांतिलाल लोढ़ा, प्रकाश कोठारी, माणक छल्लानी, जयचंद बांठिया, आंनद कोठारी, बजरंग लाल चौरड़िया, प्रमोद चौरड़िया, सुभाष जैन, सुशील बैद, सुरेश बोथरा, अभय बेगवाणी, सौरभ लोढ़ा आदि उपस्थित थे।