Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

ऐश पौंड लाइन की फटी पाइप मरम्मत की गयी, नदी में छाई युक्त ऐश का प्रवाह रुका

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो थर्मल ः 
बोकारो थर्मल जरवा बस्ती के समीप नूरी नगर स्थित ऐश पौंड को जाने वाली पाइप लाइन की फटी हुई पाइप को बदलने एवं मरम्मत का कार्य बुधवार को करने के बाद कोनार नदी में होने वाले छाई का प्रवाह बंद हो गया। जरवा बस्ती के समीप सोमवार की रात्रि ऐश पौंड को जाने वाली पाइप फट गयी थी। पाइप फटने के कारण पावर प्लांट से जब तक पाइप लाइन से जाने वाली छाई को बंद किया जाता, तब तक नाला के माध्यम से कोनार नदी में छाई का प्रवाह हो गया। मंगलवार की सुबह फटे पाइप लाइन को बंद किया गया। मंगलवार से बुधवार तक फटी पाइप को बदलने एवं उसे वेल्डिंग कर मरम्मत करने का कार्य किया गया। मामले को लेकर जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य ने पूछे जाने पर कहा कि फटे पाइप को बदलने के साथ मरम्मत कर दिया गया है।