
पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म ः तनेजा
बोकारो ः रोटरी क्लब चास द्वारा चीरा चास स्थित रोटरी भवन परिसर में रोटरी संजीवनी नाम से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सालय का उद्घाटन समाजसेवी चंद्र मोहन तनेजा ने किया। अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा कि बढ़ती आबादी के अनुपात में अभी भी सरकारी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। इससे मध्यम श्रेणी के परिवार प्रभावित होते हैं।
उद्घाटनकर्ता लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन तनेजा ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं, सही मायने में दूसरों की भलाई के लिए जीना ही जीवन है। श्री तनेजा ने कहा- अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी मानव सेवा का कार्य करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर डॉ एम आर मिश्रा ने बताया की सभी जटिल एवं पुराने रोगों का उपचार यहां निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक कमल तनेजा ने कहा कि स्थाई रूप से आबादी ...