Thursday, September 12आदिवासी आवाज़

राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की हुई घोषणा

NAGADA : The Adiwasi Media
बोकारो ः आगामी 09 से 11 अगस्त तक बोधगया (बिहार) में आयोजित होने वाली 11वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने की। 
अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार सिंह की देख-रेख में बोकारो के केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, रेलवे स्टेशन कबड्डी मैदान में टीम गठन हेतु एक दिवसीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से 47 पुरुष एवं 26 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। तत्पश्चात एसोसिएशन द्वारा गठित तीन सदस्यीय चयन समिति के क्रमश: तेज नारायण, आलोक कुमार एवं हैदर हुसैन ने खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया। 
झारखंड टीम पुरुष वर्ग में अंगद कुमार (कप्तान), नवाज दिलशान, गौतम कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार तथा रवि शंकर आनंद और प्रशिक्षक विक्की कुमार एवं प्रबंधक हैदर हुसैन शामिल हैं। जबकि, महिला वर्ग में सुविग्या कुमारी (कप्तान), ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, लकी कुमारी, सृष्टि रानी तथा पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षक प्रकाशित मिंज एवं प्रबंधक जितेंद्र कुमार भाग लेंगे। उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार सिंह ने दी।