Thursday, September 12आदिवासी आवाज़

बैंक ऑफ इंडिया सेंधमारी कर चोरी का प्रयास, मशीन को किया क्षतिग्रस्त 

NAGADA : The Adiwasi Media
बोकारो थर्मल ः 
बोकारो थर्मल स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोर ने सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया। घटना शनिवार रात्रि की है। घटना के बाद रविवार को अवकाश होने की वजह से सोमवार को दस बजे शाखा प्रबंधक राम रतन प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी बैंक पहुंचे तो बैंक के अंदर सारे सामानों को अस्त-व्यस्त पाया। बैंक के अंदर रखा सीआरएम सहित कैश का लॉकर क्षतिग्रस्त पाया। बाद में जांचोपरांत देखा गया कि बैंक के शौचालय का वेंटिलेटर पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर शाखा प्रबंधक ने पाया कि शनिवार रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर एक चोर अपने शर्ट से चेहरे को बांधकर, हाथों में कपड़ा लपेटकर तथा हाथ में गैंता लेकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गया। बैंक में प्रवेश करने पर चोर ने कैश को लेकर चारों तरफ खोजबीन की। इसी क्रम में चोर ने कैश के लॉकर को गैंते से तोड़ने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो पाया। बाद में चोर ने बैंक के अंदर रखी कैश जमा करने एवं निकालने वाली सीआरएम मशीन को गैंते से तोड़ने की काफी मशक्कत की, परंतु सफल नहीं हो पाया। इसी प्रयास में सीआरएम मशीन का डिजिटल लॉक टूट गया और मशीन पूरी तरह से लॉक हो गया। चोर आधे घंटे तक बैंक के अंदर चोरी का असफल प्रयास करने के बाद निकलकर भाड़ गया। सोमवार को शाखा प्रबंधक ने घटना की जानकारी बीओआई के बोकारो जोनल कार्यालय और स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर बोकारो जोनल कार्यालय के प्रबंधक ने बोकारो थर्मल शाखा पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी बैंक पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

बैंक परिसर की गिरी हुई है चहारदीवारी
घटना के पूर्व शुक्रवार को लगातार हुई दो दिनों की बारिश में बीओआई शाखा के शौचालय तरफ की चहारदीवारी भरभराकर गिर पड़ी थी। टूटी चहारदीवारी के निर्माण को लेकर डीवीसी सिविल विभाग को सूचना दी गई थी, इसके बावजूद उसका निर्माण नहीं किया गया और इसी बीच उधर के ही रास्ते से चोर शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर बैंक में प्रवेश कर गया।

नहीं बजा बैंक का सायरन
बैंक में किसी घटना या अनहोनी की स्थिति में वहां पर लगा सायरन स्वत: बजने लगता है। परंतु शनिवार की रात जब चोर बैंक में प्रवेश कर आधे घंटे तक घटना को अंजाम देने में लगा रहा, बैंक के कैश का लॉकर सहित पांच लाख रुपये लागत की सीआरएम मशीन को क्षतिग्रस्त किया, बैंक का सायरन नहीं बजा।