Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

डीवीसी चंद्रपुरा ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बिरसा संग्रहालय रांची भ्रमण के लिए किया रवाना

NAGADA : The Adiwasi Media
  • डीवीसी की स्थापना दिवस पर डीवीसी  चंद्रपुरा प्रबंधन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बिरसा संग्रहालय रांची भ्रमण के लिए प्रस्थान किया। 
  • संग्रहालय और ऐतिहासिक स्थल भरमन  छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य उज्जवल बनाने की पहल :  मनोज कुमार ठाकुर
चंद्रपुरा  13 जुलाई 2024 ।   दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा  ताप विद्युत केंद्र के प्रबंधन द्वारा मनाये जा रहे डीवीसी की स्थापना दिवस के अवसर पर आज चंद्रपुरा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विरसा संग्रहालय रांची भ्रमण के लिए प्रस्थान कराया गया।
वरिष्ठ महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान श्री मनोज कुमार ठाकुर ने आज सुबह प्लांट गेट के समक्ष छात्र छात्राओं के वाहन को हरी झंडी दिखाकर उन्हें प्रस्थान कराया ।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि ऐसे भरमन से छात्र-छात्राओं के बीच इंटरेक्शन बढ़ता है और एक दूसरे के प्रति भरोसा भी मजबूत होता है । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थल भ्रमण से छात्र-छात्राओं को इतिहास पुरुष और ऐतिहासिक संवेदनाओं के प्रति जागृति आएगी। ऐसे कार्यक्रमों से इन छात्र-छात्राओं के बीच  अपनी पढ़ाई के अलावा समाज और देश हित के प्रति सजगता बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कई विद्यालयों के छात्र एक दूसरे को मजबूती से समझ पाएंगे और  सभी जाति और धर्म के छात्र-छात्राएं एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सद्भावना भी मजबूत होगा।
बिरसा संग्रहालय व ऐतिहासिक स्थल भ्रमण के लिए सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के सुजल मोदी,  अंकिता कुमारी , यश कुमार , केशव कुमार,  अर्पित कुमार, सगुण किस्कू,  अनोखी परी,  खुशी ,    डीनोली स्कूल के आरादया राय  , एमक्यूएम स्कूल के सद्दाम फारूक,  मुबासरा हयात , असलम अंसारी, जैनाब   खातून,  सकीना परवीन,  डीवीसी जमा दो विद्यालय के भारती कुमारी,  करीना कुमारी,  पूर्णिमा कुमारी , सोनम कुमारी,  तबस्सुम परवीन,   केंद्रीय  विद्यालय के   आयरिस , आदिल हुसैन,  आयुष रंजन,  स्नेही राज और अंतरा कुमारी शामिल है।
इन विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका  अंजलि चटर्जी , सरस्वती पासवान,  मोहम्मद फिरोज,  कमलेश भी इंचार्ज के तौर पर  छात्राओं को भ्रमण करने ले गए हैं।  इस कार्यक्रम में  प्रबंधक राजकुमार चौधरी ,  तपन कुमार दास,  अमूल्य सिंह सरदार  इस ऐतिहासिक भरमन में  शामिल होकर छात्राओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।