
डीपीएस बोकारो में लगी विद्यालय स्तर की पहली ग्राफिक-आर्ट प्रदर्शनी
बोकारो ः ललितकला के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उसे समुचित मंच देने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में पहली बार ग्राफिक आर्ट-वर्क प्रदर्शनी लगाई गई। आइकॉनिक इम्प्रेशन नामक इस प्रदर्शनी में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं ने प्रकृति एवं स्थिर वस्तु चित्रण विषयवस्तु पर अपनी कलाकृतियों का लघु संसार प्रस्तुत किया। लकीरों, घुमावदार रेखाओं और विभिन्न आकृतियों के साथ-साथ लकड़ी, पत्ते व कागज पर कटावदार उभरी आकृतियों के जरिए तैयार की गई छपाई कला के विविध रूपों से विद्यार्थियों ने सभी को मोहित कर दिया। फूल-पौधों व हरीतिमा की सुंदर साज-सज्जा व मनोरम संगीत के बीच विद्यालय के अमृता शेरगिल कला भवन में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा व रचनात्मकता की मुक्तक...