Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

बीएसएल प्लस -2 हाई स्कूल ने जीती राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता

NAGADA : The Adiwasi Media

 

 

बोकारो ः सेल फुटबॉल एकेडमी के कैडे्स से सुसज्जित बीएसएल प्लस -2 हाई स्कूल, सेक्टर 2 डी की टीम ने रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का फाइनल जीत लिया है। उत्तरी छोटानागपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए बीएसएल प्लस -2 हाई स्कूल, सेक्टर 2 डी की टीम ने दक्षिणी छोटानागपुर का प्रतिनिधित्व कर रही संत इगनेशियस हाई स्कूल गुमला की टीम को एक कड़े मुकाबले में टाई -ब्रेकर के माध्यम से 3-2 के अंतर से पराजित कर फाइनल जीत लिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बीएसएल प्लस -2 हाई स्कूल, सेक्टर 2 डी (सेल फुटबॉल एकेडमी के कैडेट) आयुष किस्कू को बेस्ट गोल कीपर और मैन ऑफ दी मैच भी घोषित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के झारखण्ड राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 20 से 22 जुलाई 2024 तक रांची में किया गया, जिसमें राज्य के पांच प्रमण्डल- उत्तरी छोटानागपुर (बोकारो), कोल्हान प्रमंडल (चक्रधरपुर), संथाल प्रमंडल (दुमका), दक्षिणी छोटानागपुर (गुमला) तथा पलामू प्रमंडल (पलामू) की टीमों ने हिस्सा लिया। बीएसएल प्लस -2 हाई स्कूल, सेक्टर 2 डी की टीम की सफलता से सेल एवं बोकारो स्टील परिवार गौरवान्वित है। यह टीम अब दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।