बैंक ऑफ इंडिया सेंधमारी कर चोरी का प्रयास, मशीन को किया क्षतिग्रस्त
बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोर ने सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया। घटना शनिवार रात्रि की है। घटना के बाद रविवार को अवकाश होने की वजह से सोमवार को दस बजे शाखा प्रबंधक राम रतन प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी बैंक पहुंचे तो बैंक के अंदर सारे सामानों को अस्त-व्यस्त पाया। बैंक के अंदर रखा सीआरएम सहित कैश का लॉकर क्षतिग्रस्त पाया। बाद में जांचोपरांत देखा गया कि बैंक के शौचालय का वेंटिलेटर पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर शाखा प्रबंधक ने पाया कि शनिवार रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर एक चोर अपने शर्ट से चेहरे को बांधकर, हाथों में कपड़ा लपेटकर तथा हाथ में गैंता लेकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गया। बैंक में प्रवेश करने पर चोर ने कैश को लेकर चारों तरफ खोजबीन की। इसी क्रम में चोर ने कैश के लॉकर को गैंते से तोड़ने ...