नई दिल्ली, 6 जनवरी: वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि का अगला चरण सस्ती और भरोसेमंद बिजली की उपलब्धता से तय होगा। उन्होंने कहा कि AI और महत्वपूर्ण खनिजों से संचालित भविष्य की अर्थव्यवस्थाओं में ऊर्जा सुरक्षा की भूमिका निर्णायक होगी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था भले ही आकार में छोटी हो, लेकिन उसकी बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी है। बिजली अवसंरचना में किया गया यह दीर्घकालिक निवेश एआई के युग में चीन को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा।
उन्होंने बताया कि AI आधारित डेटा सेंटर, उन्नत विनिर्माण और खनिज प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र अत्यधिक ऊर्जा-खपत वाले हैं। ऐसे में यदि भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना है, तो सस्ती, स्वच्छ और भरोसेमंद बिजली की मजबूत व्यवस्था अनिवार्य है।
अनिल अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में समय पर निवेश से न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार सृजन और समावेशी आर्थिक प्रगति भी सुनिश्चित होगी।
