ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के तहत दो लर्निंग सेंटर का उद्घाटन कर ग्रामीण शिक्षा को दी नई दिशा

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो : शुक्रवार को ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के सहयोग से बोकारो जिले के ढंडाबर और सियालजोड़ी गांवों में दो नये लर्निंग रिसोर्स सेंटर (LRC) का उद्घाटन किया। यह पहल ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के तहत की गई है, जिसे पहले ‘प्रोजेक्ट प्रेरणा’ के नाम से जाना जाता था।

इन लर्निंग सेंटर्स को “वन-स्टॉप एजुकेशन सेंटर” के रूप में विकसित किया गया है, जहां बच्चों को प्रारंभिक बाल शिक्षा (ECE), आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (FLN), STEM, कंप्यूटर, अंग्रेज़ी भाषा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी शिक्षा एक ही छत के नीचे मिलती है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को ऐसा शैक्षणिक वातावरण देना है जो उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करे।

ढंडाबर में आयोजित समारोह में ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ एवं वॉल-टाइम डायरेक्टर रविश शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी साधन है और ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ हर बच्चे को आगे बढ़ने का समान अवसर देने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि ईएसएल अपने आसपास के समुदायों की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुनाल दरिपा, अलकुशा के मुखिया रोहित रजक, वार्ड सदस्य आनंद चौबे और स्थानीय नेता शेखर चौबे उपस्थित रहे। वहीं सियालजोड़ी कार्यक्रम में डायरेक्टर (स्टील) जागेश्वर प्रसाद वर्मा, प्राचार्य संजय महतो और वार्ड सदस्य संजय महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

प्रोजेक्ट शिक्षा के अंतर्गत ईएसएल और AIF मिलकर अब तक 6 लर्निंग सेंटर और 12 नंदघरों को सहयोग दे चुके हैं। इन प्रयासों से अब तक 958 से अधिक बच्चों को लाभ मिल चुका है। यह पहल केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और जीवन कौशल के विकास पर भी केंद्रित है।

ईएसएल स्टील लिमिटेड झारखंड के सियालजोड़ी में स्थित एक अग्रणी स्टील कंपनी है जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ उच्च गुणवत्ता के स्टील उत्पादों का निर्माण करती है। इस तरह की पहल से कंपनी ने यह फिर साबित किया है कि वह केवल औद्योगिक विकास ही नहीं, सामाजिक उत्थान के लिए भी प्रतिबद्ध है।