सकारात्मक आउटलुक के बीच वेदांता का शेयर रिकॉर्ड ऊँचाई पर, ₹599.80 तक पहुँचा

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो : 

वेदांता लिमिटेड का शेयर बुधवार को NSE में कारोबार के दौरान ₹599.80 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गया। दिन के कारोबार में शेयर में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर के आसपास बंद हुआ। पिछले एक महीने में वेदांता का शेयर लगभग 20 प्रतिशत चढ़ चुका है।

शेयर में इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी की डीमर्जर (कारोबार विभाजन) योजना को लेकर बना सकारात्मक माहौल है, जिसे हाल ही में एनसीएलटी से मंजूरी मिली है।

ब्रोकरेज कंपनियां वेदांता समूह को लेकर सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं। एल्यूमिनियम, जिंक और सिल्वर की मजबूत मांग, इनके बढ़ते उपयोग और परिचालन दक्षता में सुधार से कंपनी की विस्तार योजनाओं को मजबूती मिल रही है।

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सिल्वर को लेकर आशावाद जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि इस साल सिल्वर ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉलर के हिसाब से सिल्वर में सालाना आधार पर 125 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि गोल्ड में 63 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। उनका कहना है कि सिल्वर की कहानी अभी शुरू ही हुई है।

16 दिसंबर को डीमर्जर योजना को NCLT की मंजूरी मिलने के बाद वेदांता के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई। इस योजना के तहत वेदांता लिमिटेड को पांच अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित किया जाएगा-वेदांता एल्युमिनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता आयरन एंड स्टील और एक पुनर्गठित वेदांता लिमिटेड।

इससे पहले दिसंबर में S&P Global ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग आउटलुक को ‘स्टेबल’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया था और बी+ रेटिंग की पुष्टि की थी। एजेंसी ने बेहतर आय की स्थिति, लागत में कमी और अनुकूल धातु कीमतों को इसके प्रमुख कारण बताया है।

Bloomberg के अनुसार, वेदांता को कवर करने वाले 14 विश्लेषकों में से 10 ने शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयर के लिए ₹686 का सबसे ऊंचा लक्ष्य मूल्य तय किया है। पिछले छह महीनों में वेदांता के शेयर में 33 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी में लगभग 5 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।