बैज-अलंकरण के साथ डीपीएस बोकारो में नए छात्र-परिषद ने संभाली जिम्मेदारी
नैतिक मूल्यों के साथ स्वयं को संयमित रखने वाला ही सच्चा नेतृत्वकर्ता : एसडीओ गुप्ता
- कन्हैया ने हेड बॉय, तो ऋद्धिमा व अनन्या ने ली हेड गर्ल की शपथ
बोकारो। 'बदलते तकनीकी दौर में कई तरह की नई चुनौतियां हैं, लेकिन इन चुनौतियों के साथ-साथ आने वाले समय में नए अवसर भी मिलेंगे। चुनौतियों पर विजय और उन अवसरों का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल का विकास एवं इसमें निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है। आपका नेतृत्व समाज व राष्ट्र के हित में हो, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि नैतिक मूल्यों के साथ आप अपना संयम व भावनात्मक नियंत्रण बनाए रखें। एक सच्चे नेतृत्वकर्ता की यही सबसे बड़ी निशानी है।' उक्त बातें चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता (आईएएस) ने कहीं। गुरुवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित नवगठित छात्र परिषद (सत्र 2024-25) के प्रतिस्थापन समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को वह बतौर मुख्...