
बोकारो, 6 जनवरी 2025:
बोकारो रेलवे स्टेशन के पास स्थित जियो के चार टावरों से चोरी हुई बैटरियों के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई चार बैटरियां बरामद कर लीं।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा (उम्र 28 वर्ष), जियो के एचएम सुपरवाइजर, ने 6 जनवरी 2025 को बालिडीह थाना में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2025 को जियो के टावरों में लगाए गए चार 12 वोल्ट डीजी बैटरियां चोरी हो गईं। बैटरियां चोरी होने के कारण सभी टावर ठप हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और शिकायत के आधार पर बालिडीह थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक, बोकारो ने इस मामले की जांच के लिए डिप्टी पुलिस हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और बरामदगी
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई चार बैटरियों को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते:
- संचित कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता- जितेंद्र सिंह, निवासी- गांव सुतार, थाना एनटीपीसी खैरा, जिला औरंगाबाद, बिहार। वर्तमान पता- गोविंद मार्केट, थाना बालिडीह, जिला बोकारो।
- सुमित कुमार सिंह (उम्र 21 वर्ष), पिता- सूरजदेव सिंह, निवासी- गोदाबली, थाना बालिडीह, जिला बोकारो।
बरामद सामान:
- चार 12 वोल्ट डीजी बैटरियां।
- दो स्मार्टफोन।
- बैटरियां खोलने में उपयोग किया गया रिंच।
छापेमारी दल के सदस्य:
- एसआई सह थाना प्रभारी- नवीन कुमार सिंह
- सब-इंस्पेक्टर- वीरमणि कुमार
- सब-इंस्पेक्टर- अभिषेक कुमार
- सब-इंस्पेक्टर- शशि कांत ठाकुर
- सब-इंस्पेक्टर- जितेंद्र कुमार यादव
- सब-इंस्पेक्टर- संदीप कुमार
- सब-इंस्पेक्टर- अजय कुमार राय
- हवलदार- शोभापति मिंज
- सिपाही- उमेश कुमार सिंह
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जियो टावर की सेवाएं जल्द बहाल कर दी गईं। स्थानीय निवासियों और जियो अधिकारियों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।