निरीक्षण क्रम में 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू एवं 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग को लेकर की गई तैयारी/योजना के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी ली। निर्वाची पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में बताया। इससे पूर्व उन्होंने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों के लिए अलग-अलग बनाए गए पंडालों की जानकारी दी। उन्होंने प्रेक्षकों को वाहन पार्किंग प्लान से भी अवगत कराया। सामान्य प्रेक्षकों ने डिस्पैच सेंटर में संचालित सामग्री कोषांग का भी जायजा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे सामग्री पैकेट को देखा। निर्वाची पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे पैकेट में सफल मतदान संचालन को लेकर जरूरी सामग्रियों के साथ मेडिकल किट, सूखा खाद्य सामग्री/पेय पदार्थ आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर दोनों प्रेक्षकों ने संतोष व्यक्त किया।
06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एवं 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर में विधानसभा वार स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था/सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया। दोनों प्रेक्षकों ने चास के बाजार समिति स्थित गोदाम (रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर) का निरीक्षण किया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर को लेकर चल रहे कार्यों को ससमय पूरा कर लेने की बात कही। मौके पर पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर चिन्हित भवन का भी प्रेक्षकों द्वारा जायजा लिया गया। इसके अलावा मीडिया सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष/प्रेक्षक कक्ष/राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधि कक्ष आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह- डीडीसी संदीप कुमार, सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह- डीपीएलआर श्रीमती मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह- अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बोकारो सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह- डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल मो. शफीक आलम, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पीयूष, प्रेक्षक कोषांग के शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
उधर, 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने सूचना भवन स्थित एमसीएमसी कोषांग/मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों एवं टीवी चैनलों पर प्रसारित समाचारों की निगरानी को लेकर किए जा रहे कार्यों/व्यय कोषांग के समर्पित प्रतिवेदन की जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष जताया।