Thursday, December 5आदिवासी आवाज़

सेल मैनेजमेंट एंड बिजनेस क्विज में बीएसएल की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

NAGADA : The Adiwasi Media

 

बोकारो ः सेल के मैनेजमेंट एंड बिजनेस क्विज स्पर्धा के फाइनल में एक बार फिर बोकारो स्टील प्लांट की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है। हाल ही में बर्नपुर में आयोजित स्पर्धा के फाइनल में सेल अधिकारियों की बिजनेस क्विज सक्षम में बीएसएल के वरीय प्रबंधक (ईआरएस) शुभम वर्मा तथा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) राहुल रंजन पंडा की टीम ने सेकेंड रनर-अप का पुरस्कार अपने नाम किया।
इसके अलावा समर्थ नाम से आयोजित सेल के अनधिशासी कर्मियों की बिजनेस क्विज में बीएसएल के डीएनडब्ल्यू विभाग के ओसीटी दुर्गा प्रसाद एवं नयन चक्रवर्ती की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीतकर बोकरो स्टील प्लांट का मान बढ़ाया है। बीएसएल की विजेता टीमों को बी पी सिंह, निदेशक प्रभारी (दुर्गापुर एवं इस्को स्टील प्लांट) द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने भी दोनों पुरस्कार विजेता टीमों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।