बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल में एसटीपी का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी मेसर्स भरत जी पटेल ने बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण बुधवार को स्थानीय साइट पर कार्यरत मशीनों एवं सभी 35-40 कामगारों को डीवीसी चंद्रपुरा साइट पर शिफ्ट कर दिया। इस संबंध में कंपनी के स्थानीय साइट इंचार्ज दीन दयाल जांगीर का कहना था कि कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर एसटीपी के अब तक जो भी कार्य किये गये हैं, उसके एवज में भुगतान करने को लेकर फरवरी माह में बिल सिविल में जमा किया था। परंतु डीवीसी सिविल के डीजीएम विश्व मोहन गोस्वामी द्वारा बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि बिल भुगतान नहीं करने की जानकारी जीएम ओएंडएम, एचओपी सहित मुख्यालय कोलकाता को भी दी गई। इसके बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया गया है। बिल का भुगतान नहीं किये जाने पर कामगारों का भुगतान सहित अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भुगतान नहीं होने से एसटीपी निर्माण करने वाली कंपनी ने काम बंद कर मशीन व कामगारों को चंद्रपुरा शिफ्ट किया
बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल में एसटीपी का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी मेसर्स भरत जी पटेल ने बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण बुधवार को स्थानीय साइट पर कार्यरत मशीनों एवं सभी 35-40 कामगारों को डीवीसी चंद्रपुरा साइट पर शिफ्ट कर दिया। इस संबंध में कंपनी के स्थानीय साइट इंचार्ज दीन दयाल जांगीर का कहना था कि कंपनी द्वारा स्थानीय स्तर पर एसटीपी के अब तक जो भी कार्य किये गये हैं, उसके एवज में भुगतान करने को लेकर फरवरी माह में बिल सिविल में जमा किया था। परंतु डीवीसी सिविल के डीजीएम विश्व मोहन गोस्वामी द्वारा बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि बिल भुगतान नहीं करने की जानकारी जीएम ओएंडएम, एचओपी सहित मुख्यालय कोलकाता को भी दी गई। इसके बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया गया है। बिल का भुगतान नहीं किये जाने पर कामगारों का भुगतान सहित अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
