
महिला समिति बोकारो ने मनाया 60वां स्थापना दिवस समारोह
- छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा
बोकारो ः महिला समिति, बोकारो का 60वां स्थापना दिवस समारोह मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में मनाया गया। समारोह का आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनिता तिवारी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, डीआईजी (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री तिवारी तथा अधिशासी निदेशकों के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में महिला समिति के सुरभि और स्वावलंबन केंद्र के लगभग 32 कर्मी तथा समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय, बाल मंदिर व सौरभ शिशु मंदिर के 19 छ...