
– मजदूर श्रमिक सेवा संघ ने कैंप कार्यालय के बाहर दिया एक दिवसीय धरना
कसमार (बोकारो) : भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस हाईवे के कार्य में स्थानीय मजदूरों को काम देने की मांग को लेकर बुधवार को मजदूर श्रमिक सेवा संघ की कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड इकाई ने निर्माण कार्य एजेंसी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के बगियारी स्थित कैंप कार्यालय के बाहर संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गापुर पंचायत के मुखिया सह जेएलकेएम जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो ने की। इस दौरान अमरेश महतो ने कहा कि स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के तौर पर काम मिलना जरूरी है। कंपनी अगर ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरना की सूचना पाकर कसमार सीओ नरेंद्र कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी भजन लाल महतो मौके पर पहुंचे। इसके बाद कंपनी के असिस्टेंट जेनरल मैनेजर विश्वरंजन विश्वाहा, सीनियर मैनेजर राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में धरनार्थियों के साथ वार्ता हुई। इस दौरान मजदूरों ने अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। सीओ एवं थाना प्रभारी ने भी श्रमिकों की मांग का समर्थन किया। अंततः कंपनी के अधिकारी 17 नवंबर को इस मुद्दे पर वार्ता के लिए सहमत हुए। सीओ ने कहा कि वार्ता में वे भी मौजूद रहेंगे। मौके पर जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, प्रखंड सचिव सौरभ जायसवाल, श्यामल झा, रामकिंकर महतो, भोलानाथ मुर्मू, कलीम अंसारी इब्राहिम अंसारी, इजरायल अंसारी, युनुस अंसारी, अरविंद कुमार, पवन महतो, रमेश ठाकुर, गजानन महतो, जन्मेंजय महतो, जगदीश महतो, अली इमाम, गुलाब अंसारी, बादल महतो, रूपेश कुमार, विशाल ठाकुर, प्रमोद गोस्वामी, विजय साव, नारायण साव, अखिलेश्वर महतो मुकुंद महतो व अन्य लोग मौजूद थे।
