गिरिडीह। धनवार प्रखण्ड के गलवाती पंचायत के मुखिया मुजाहिद अंसारी ने आधार कार्ड बनाने में अपने फर्जी हस्ताक्षर व मुहर के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए धनवार थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।
थाने को दिये आवेदन में मुखिया ने बताया है कि मेघो खुर्द के हैदर मियां, पिता मो ससुर मियां के आधार आवेदन में उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का इस्तेमाल किया गया है। मुखिया ने आशंका जताया है कि फर्जीवाड़ा में संलिप्त लोग उनके हस्ताक्षर और मुहर का कहीं भी गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए जांच पड़ताल कर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
वहीं इस घटना को लेकर प्रखंड के अन्य मुखिया में भी रोष व्याप्त है। मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का उपयोग करना कानूनन अपराध है। उन्होंने इस तरह की जालसाजी करने वालों के विर...
गिरिडीह। जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड के मधुबन स्थित जैन धर्मावलम्बियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत पारसनाथ पहाड़ पर जल्द ही रोप-वे का निर्माण होगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है। इस निमित्त केंद्रीय टीम ने पारसनाथ में रोप-वे निर्माण को लेकर सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू की जायेगी।
बता दें कि देश-विदेश से पारसनाथ पर्वत के दर्शन वंदन को आनेवाले तीर्थयात्रियों अब पारसनाथ पर्वत की कठिन यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। जल्द ही पहाड़ पर रोप-वे का निर्माण होगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जाता है कि आस्था व पर्यटन का अद्भुत संगम पारसनाथ पर्वत वंदना सुगम बनाने के लिए रोपवे बनाया जायेगा। रोपवे निर्माण को लेकर केंद्रीय टीम ने पारसनाथ में स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रोप-वे निर्माण को लेकर पारसनाथ पर्वत क्षेत्र का सर्वे किया। सर्वे के बाद कार्य योजना तैयार की जायेगी। र...
गिरिडीह। जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय बरियारपुर के बच्चे गुरुवार को आक्रोशित दिखे. बच्चों ने बीच सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और चिरकी-पलमा सड़क को जाम कर दिया. बाद में शिक्षक और अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों को मनाने की काफी कोशिश की गई. बच्चों को कहा गया कि सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, जिसके बाद बच्चे वापस क्लास में चले गये.
प्लस टू हाई स्कूल बरियारपुर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो गुरुवार की सुबह प्रार्थना के बाद बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आये. बच्चे शौचालय की सफाई के साथ-साथ जल्द...
गंगटोक :
उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से बुधवार को तीस्ता नदी बेसिन में अचानक बाढ़ आ गई। राज्य सरकार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बाताया कि सिक्किम में बुधवार तड़के आई बाढ़ से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। 14 मृतकों में सभी आम नागरिक हैं। वहीं इस बाढ़ में अबतक 100 से ज्यादा लोग लापता चल रहे हैं और 26 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। चुंगथांग में तीस्ता स्टेज 3 बांध में काम करने वाले कई मजदूर अभी भी बांध की सुरंगों में फंसे हुए हैं। मंगन जिले के चुंगथांग और गंगटोक जिले के डिक्चु, सिंगतम और पाक्योंग जिले के रंगपो से लोगों के घायल होने और लापता होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, मौसम अनुकूल होने पर चुंगथांग के लिए एनडीआरएफ की टीम को हवाई मार्ग से भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य ...
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में ईडी ने आज सुबह छापेमारी की थी। जिसके बाद उन्हें पूछताछ किया जा रहा था। 10 घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के यहां पर भी छापेमारी की गई है।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था।
...
रांची:
रांची जमीन घोटाला केस में ईडी द्वारा जारी समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी। सीएम हेमंत ने हाईकोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया था। मामले में ईडी सीेएम हेमंत को 5 समन जारी कर चुकी है लेकिन वह ई़डी ऑफिस में हाजिर नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने इससे पहले तीसरे समन के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा गया।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री को ईडी ऑफिस में पेश होना था लेकिन वह मेधा डेयरी का उद्घाटन करने पलामू गए। इसके बाद शाम को खबर आई कि बुधवार को सीएम हेमंत के अधिवक्ता ने ईडी के निदेशक देवव्रत झा को चिट्ठी लिखी। कहा कि मुख्यमंत्री कानून मानने वाले व्यक्ति हैं। समन के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट का फैसला आने तक कोई कार्रवाई ना की जाए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...
छत्तरपुर:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज अपनी 56वीं संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला। श्री मरांडी आज पूर्वाह्न में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन के बेटा हैं,हम किसी से डरते नहीं। हेमंत है तो हिम्मत है,सब नारे निरर्थक साबित हुए। आज मुख्यमंत्री को लूट और भ्रष्टाचार पर पूछने केलिए ईडी बार बार बुला रही और हेमंत सोरेन भागे भागे फिर रहे। उन्होंने कहा कि लाख भाग दौड़ कर लें लेकिन होटवार जेल का कमरा उनकी बेसब्री से इंतजार कर रहा। कई साथी सहयोगी पहले से वहां पहुंच चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर जनता ने उन्हें लूटने केलिए नही दिया था।लेकिन आज राज्य में कोयला,बालू,पत्थर,लोहा सबकी लूट मची है। हेमंत सोरेन और उनका परिवार स्वयं जमीन की लूट में शामिल है।नाम...
Article by Purnendu Pushpesh
झारखंड में राजनीति और आदिवासी समुदायों के बीच संबंध जटिल हैं और पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए हैं। झारखंड में एक महत्वपूर्ण आदिवासी आबादी है, और उनकी राजनीतिक भागीदारी और मुद्दे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बहुत महत्वपूर्ण हैं। झारखंड में आदिवासी समुदायों से जुड़ी राजनीति के संबंध में कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
जनजातीय प्रतिनिधित्व: झारखंड में जनजातीय समुदायों के लिए राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण प्रणाली लागू है। राज्य विधान सभा और संसद में कुछ प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इससे आदिवासी नेताओं और प्रतिनिधियों को राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला है।
आदिवासी राजनीतिक दल: झारखंड में कई राजनीतिक दल हैं जो मुख्य रूप से आदिवासी मुद्दों पर केंद्रित हैं और आदिवासी नेता सबसे आ...