बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बस्ती के ग्रामीणों ने बेरमो के वन क्षेत्र पदाधिकारी को बोकारो थर्मल-नया बस्ती मेन रोड के किनारे दायीं ओर वन भूमि पर जमीन पर कब्जा कर आवास बनाने को लेकर लिखित शिकायत की है। शिकायती पत्र की प्रतिलिपि बोकारो डीसी, बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी को दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद भी वन क्षेत्र पदाधिकारी ने उक्त स्थल पर आकर जांच करना गंवारा नहीं समझा। नया बस्ती एवं गोविंदपुर के ग्रामीणों में से रोशन लाल यादव, लाल मोहम्मद, मनोज कुमार यादव, दिलीप यादव,पिंटू यादव आदि ने बेरमो के वन क्षेत्र पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र में लिखा है कि नया बस्ती से सीसीएल काॅलोनी गोविंदपुर काॅलोनी के बीच सड़क किनारे वन भूमि की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जा के क्रम में वन भूमि पर लगाये गये कई पेड़ों को काट दिया गया है।
मामले को लेकर बेरमो के वन क्षेत्र पदाधिकारी के मोबाइल नंबर-8877072300 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने काॅल नहीं उठाया।