Sunday, December 22आदिवासी आवाज़

आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो ः दक्षिण-पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही (140 वीं) बैठक मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के एन घोष सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया। विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी आद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की। इसके उपरांत आद्रा मंडल के कृष्ण पाल सिंह, सहायक संकेत एवं दूर संचार अभियंता द्वारा रचित शायरी संग्रह यादों के भंवर पुस्तक का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक ने किया। इसके उपरांत उमा शंकर सिंह, वरिष्ठ अनुवादक ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी के एन घोष ने सभी से आग्रह किया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

आद्रा मंडल में राजभाषा के प्रचार-प्रसार की स्थिति पर मंडल रेल प्रबंधक ने खुशी जाहिर की। उन्होंने राजभाषा विभाग से आग्रह किया कि अगली बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रसिद्ध साहित्यकारों की जीवनी प्रदर्शित की जाए, जिससे साहित्य व साहित्यकारों से संबंधित ज्ञान का प्रचार-प्रसार एवं संवर्द्धन हो सके। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी शाखा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभाग में किए जा रहे राजभाषा संबंधी कार्यों का प्रतिशत धीरे-धीरे बढाएं। अंत में राजभाषा अधिकारी विकास कुमार ने धन्यवाद दिया।