Saturday, December 21आदिवासी आवाज़

जत्था बनाकर वोटरों को जागरूक कर रहे मजदूर

NAGADA : The Adiwasi Media
गोमिया ः एटक से संबद्ध ठेकेदार मजदूर यूनियन तेनुघाट थर्मल द्वारा औद्योगिक के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने बताया कि काम से लौटने के बाद मजदूर जत्था बनाकर 25 मई को हम क्या करेंगे-सबसे पहले मतदान करेंगे का नारा लगाते हुए मोहल्ले में घूमते हैं और यथासंभव अधिक से अधिक गांव में मजदूरों का जत्था नारा लगाते हुए घूमेंगे।
तेनुघाट थर्मल पावर के मेन गेट से गेंद केवट, वली वारसी, मनोज तुरी, डेगलाल महतो, साबिर अंसारी, पार्वती देवी, लाल मुन्नी देवी, लीला देवी तथा चेलियाटांड़- तुलबुल के जत्था का नेतृत्व बीरालाल किस्कू, करण माहली, फूलचंद किस्कू आदि ने किया।