Sunday, December 22आदिवासी आवाज़

चन्दनक्यारी के झालबरदा में दिखा छोटा शावक

NAGADA : The Adiwasi Media

 

चास (Bokaro) :

चन्दनक्यारी के झालबरदा जंगल में रविवार की रात को दो तेंदआ देखा गया. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. इलाके के लोगों ने पहली बार आदमखोर पशु को ग्रामीणों ने देखा हैं. जिसमें एक शावक भी है. जैसे ही रात में तेंदुवे को देखे जाने की जानकारी बरमसिया पुलिस को मिली, तुरन्त पुलिस ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी. रात भर पुलिस इलाके में गश्ती करती रही.

 

वहीं झालबरदा के डूंगरीटांड जंगल के पास झालबरदा गांव निवासी बबन तिवारी नामक एक व्यक्ति बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था. उसी दौरान जंगल के रास्ते में दो तेंदुआ पर उनकी नजर पड़ी, तो तेंदुवे को देखकर उनके होश उड़ गए. उस वक्त अपने गांव न जाकर वापस बरमसिया लौट गए. जहां पर लोगों को जानकारी दी. साथ ही अपने गांव वालों को भी सतर्क रहने को कहा. बताया जाता है कि पुरुलिया के कोटशिला वन क्षेत्र से सिमनी जंगल से भटक कर इस इलाके में आ गया है.

 

वहीं जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी रजनीश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है. विभाग इस मामले को लेकर सतर्क और सजग है. वन विभाग की टीम लगातार उस पर नजर रख रही है.