बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी 2026 को ब्लास्ट फर्नेस विभाग की मुख्य सड़क पर सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य व्यवहार को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मानव श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य इस्पात कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व, सतर्कता एवं सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना एवं “सुरक्षा सर्वप्रथम” को और अधिक सशक्त करना था.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री शौविक रॉय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (ब्लास्ट फर्नेस) श्री धनंजय कुमार सहित महाप्रबंधक श्री मानस सरकार, श्री श्याम सुंदर, श्री महेंद्र कुमार, श्री के. कुमार, श्री किरण मिंज एवं श्री विनय कुमार समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित रहे.

मानव श्रृंखला में शामिल प्रतिभागियों ने सुरक्षा संदेशों एवं नारों से युक्त तख्तियों के माध्यम से सड़क एवं कार्यस्थल पर जिम्मेदार, सतर्क एवं सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश दिया. सभी की सहभागिता ने संयंत्र में सुरक्षित, स्वस्थ एवं दुर्घटना-मुक्त कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के प्रति सामूहिक संकल्प को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित किया.

उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र अपनी मूल भावना “सुरक्षा सर्वप्रथम” को निरंतर सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा संस्कृति का सक्रिय सहभागी बनाने के लिए सतत प्रयासरत है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संयंत्र ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर मजबूती प्रदान कर रहा है.
