Thursday, January 9आदिवासी आवाज़

गवर्नमेंट ऑफिसर कॉलोनी, बियाडा में तुलसी जयंती का भव्य आयोजन

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो, 11 अगस्त 2024: गवर्नमेंट ऑफिसर कॉलोनी, बियाडा , सेक्टर 12, बोकारो में तुलसी जयंती को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, हरि कीर्तन, हनुमानजी का पूजन और तुलसीदास जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन और माल्यार्पण जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण और सहभोज का आयोजन भी किया गया।

पिछले ग्यारह वर्षों से गवर्नमेंट ऑफिसर कॉलोनी के सामूहिक भवन में नियमित रूप से मनाए जा रहे इस आयोजन में तुलसीदास जी के जन्म महोत्सव पर भव्य पाठ का आयोजन किया गया। रामचरितमानस और विनय पत्रिका जैसे अमृत ग्रंथों के रचनाकार तुलसीदास जी के योगदान को सराहा गया और उनके समर्पण और शिक्षाओं को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री जीतेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत डी.आई.जी. पुलिस) और उपाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में श्री परशुराम, श्री बी.के. सिंह, श्री प्रभात कुमार सिंह, श्री महेंद्र प्रसाद, श्री अनिल गुप्ता, श्री एस.बी. सिंह, श्री एस.के. चंद्रा, डा. कश्यप, डा. कुमुदिनी शरण, श्री वर्मा, डा. धीरेन्द्र कुमार सिंह, जीजीएसईएसटीसी-कांड्रा के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार, श्री विजय कुमार और अन्य ने भी अपने योगदान से इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।