WJAI का कई स्तरों पर विस्तार…मधुप मणि पिक्कू बने राष्ट्रीय सचिव, कई सदस्यों को मिली नई जिम्मेवारियां…
मधुप मणि पिक्कू राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी बनाए गए,
अकबर इमाम कार्यालय सचिव,
रविशंकर शर्मा व चन्दन राज राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाये गए...
संस्था में दर्जन भर से अधिक नए सदस्य जोड़े गए...
पटना :
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया (डब्ल्यू जे ए आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक में संगठन का कई स्तरों पर विस्तार किया गया. कई सदस्यों को नई जिम्मेवारी दी गई तो, कई नए पद सृजित कर भी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई ताकि संगठन का कार्य सुचारू रूप से चल सके. दर्जन भर से अधिक नए सदस्य भी मौके पर ही एसोसिएशन में जोड़े गए.
डब्ल्यू जे ए आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल की अध्यक्षता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.लीना व तकनीकी समिति के अध्यक्ष लव सिंह की मौजूदगी में आज शनिवार को होटल मैत्रेय इन में यह बैठक संपन्न हुई।
मधुप मणि पिक्कू को राष्ट्रीय सचिव, (बिहार प्रभारी) क...