बोकारो : वे़दांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल में एक खास अवसर मनाया गया। फील्ड टेक्नीशियन और होम अप्लायंसेस रिपेयरिंग (एमएसटी) ट्रेड के पहले बैच के 25 छात्रों को सफल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए।
इन सभी छात्रों को आमधने प्रा. लि., नोएडा (Aamdhanae Pvt. Ltd.) में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिली है।

समारोह में श्री आनंद दुबे (सीएफओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड) और श्री कुणाल दरिपा (सीएसआर हेड, ईएसएल स्टील लिमिटेड) मौजूद रहे। श्री दुबे ने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने करियर की नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया।
ऑफर लेटर मिलने पर छात्रों ने खुशी और भावुक अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन फ्लैग वेव-ऑफ के साथ हुआ, जब सभी छात्र नौकरी के लिए नोएडा रवाना हुए।
प्रोजेक्ट के बारे में:
वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल एक रेज़िडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ युवाओं को रोजगार से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ सोलर पीवी इंस्टॉलर, फील्ड टेक्नीशियन और फूड एंड बेवरेज सर्विस जैसे कोर्स चलाए जाते हैं। अब तक 673 छात्रों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और इनमें से 500 छात्रों को नौकरी मिली है।
