धनबाद :
ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में भूली के रहने वाले रवि कुमार निषाद ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बदौलत न सिर्फ बंजर जमीनों को खेती करने योग्य बनाया बल्कि फल सब्जी और विभिन्न चीजों का उत्पादन कर लोगों को हैरत में डाल दिया है। श्री निषाद के इस उदार प्रतिभा को देखते हुए उन्हें सर्वोत्तम संस्था आईआईटी एवं आईएसएम के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने सम्मानित भी किया है।
इतना ही नहीं बल्कि श्री निषाद के लगन को देखते हुए नीति आयोग की एक टीम उनके साइट पर पहुंची और कृषि के प्रति उनका लगाओ देखकर टीम के सभी सदस्य काफी प्रभावित हुए। आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन के द्वारा डॉक्टर पार्थो ने गेंदा फूलों को देखकर इतनी प्रसन्न हुए कि उन्होंने गेंदा फूलों का एक वर्कशॉप कराया।
इस अवसर पर उनके सहयोगी रिसर्चर डॉ अनंत कृष्ण ने इन फूलों से अपने लैब में गेंदा फूल का इनसेंस ऑयल बनाया। जिसका उपयोग परफ्यूम और स्नान युक्त साबुन के रूप में भी हो सकता है। धनबाद क्षेत्र के लिए कृषि के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धियों में से एक है।