वेदांता ईएसएल ने हुनरमंद युवाओं को किया सम्मानित, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने मल्टी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले बैच के छात्रों को सम्मानित किया। होम अप्लायंसेस रिपेयर कोर्स के तहत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 30 छात्रों को इस मौके पर प्रशस्ति-पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। सभी छात्रों ने हाल ही में 10 जुलाई को अंतिम मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

कंपनी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण पिट्टा और सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएसआर विभाग और ट्रेनिंग पार्टनर संस्था सीड्स की टीम भी इस अवसर पर मौजूद रही। सभी अतिथियों ने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहना दी और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

मंच पर छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और वेदांता ईएसएल व सीएसआर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए सिर्फ ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं था, बल्कि आत्मविश्वास और नई दिशा की भी शुरुआत थी।

यह आयोजन केवल एक कोर्स की समाप्ति नहीं बल्कि नए भविष्य की ओर पहला ठोस कदम था। इससे वेदांता ईएसएल की यह सोच भी उजागर होती है कि वह अपने आसपास के गांवों और समुदायों में हुनरमंद और स्वावलंबी युवा तैयार करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

“हुनर ही सबसे बड़ी पूंजी है। वेदांता ईएसएल का प्रयास है कि गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जाए। हमें गर्व है कि हमारे छात्र आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं और हम ऐसे प्रयासों को आगे भी जारी रखेंगे।” – कुणाल दरिपा (सीएसआर प्रमुख )