हिन्दी फ़िल्म “ब्लडी इश्क़” के 6 गानों की रिकार्डिंग मुम्बई में सम्पन्न
मुंबई: सुधा सिने मूवीज प्राइवेट लिमिटेड ( रांची ) के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड हिन्दी फिल्म “ब्लडी इश्क” के 6 गाने की रिकार्डिंग ‘स्टूडियो 504’ , अंधेरी (वेस्ट) मुंबई में सम्पन्न हुई।
गौरतलब हो कि हिन्दी फ़िल्म - "ब्लडी इश्क़ " के 6 गानों की रिकार्डिंग की गई ।जिसमें बॉलीवुड फेमस स्टार सिंगर जावेद अली के अलावा शाहिद माल्या, पूनम भाटिया,अमन त्रिर्खे एवं लक्ष्य ने पाश्र्वगायन किया है। गीत रिकार्डिंग के मौके पर सिंगरों के अलावा रांची निवासी लेखक निर्देशक प्रभात राज़,एक्टर निर्भय सिंह (मुंबई) एवं पी.आर.ओ. -सतीश कंवल (मुंबई) उपस्थित थे।इन गीतों के गीतकार -सीटू जयपुरी एवं अशोक पंजाबी एवं संगीतकार -द्रोण एवं अशोक पंजाबी है।
फिल्म की निर्मात्री- शबनम राज, निर्देशक – प्रभात राज़ एवं तरूण मोहम्मद,कथा- प्रभात राज, पटकथा और संवाद- पी के अनूप, डी.ओ.पी- भास्कर डोरनाला ( हैदराबाद )और ...