वाहन जांच अभियान में 1.27 लाख का जुर्माना वसूला

NAGADA : The Adiwasi Media

चास प्रखंड अंतर्गत पूपुंकी टोल प्लाजा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 पर 19 जनवरी 2026 को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के आदेशानुसार मोटर वाहन निरीक्षक पदाधिकारी कमल किशोर के नेतृत्व में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान कुल 34 वाहनों की जांच की गई। जांच में मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर कुल पांच वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इन वाहनों से फिटनेस सर्टिफिकेट की कमी, रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होने, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस फेल और टैक्स फेल जैसे मामलों में कुल एक लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

जांच अभियान के क्रम में चास प्रखंड के जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़, सेक्टर-12 मोड़, बिरसा चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट और रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई।

अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।