Sunday, December 22आदिवासी आवाज़

तुपकाडीह में हुई मां विपदतारिणी की पूजा

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो ः मंगलवार को तुपकाडीह के खुटरी, तांतरी, कनारी, मानगो पंचायत और उत्तर विस्थापित क्षेत्र के कुंडौरी मोहनपुर गांव में रहने वाले बंगभाषी ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिरों में जाकर विधि-विधान के साथ मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की और मां भगवती से आशीर्वाद मांगा। पुरोहित विकास पांडेय, सदानंद चटर्जी, बसंत गोस्वामी ने बताया कि साल में एक बार यह दिन आता है, जब लोग मां के मंदिरों में जाकर खुद को दुःखों से बचाने के लिए मां के दरबार में क्षमा याचना करते हैं। इस अवसर पर स्टेशन रोड दुर्गा धाम में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा।