गिरिडीह। धनवार प्रखण्ड के गलवाती पंचायत के मुखिया मुजाहिद अंसारी ने आधार कार्ड बनाने में अपने फर्जी हस्ताक्षर व मुहर के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए धनवार थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।
थाने को दिये आवेदन में मुखिया ने बताया है कि मेघो खुर्द के हैदर मियां, पिता मो ससुर मियां के आधार आवेदन में उनके फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का इस्तेमाल किया गया है। मुखिया ने आशंका जताया है कि फर्जीवाड़ा में संलिप्त लोग उनके हस्ताक्षर और मुहर का कहीं भी गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए जांच पड़ताल कर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
वहीं इस घटना को लेकर प्रखंड के अन्य मुखिया में भी रोष व्याप्त है। मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का फर्जी हस्ताक्षर और मोहर का उपयोग करना कानूनन अपराध है। उन्होंने इस तरह की जालसाजी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।