Sunday, December 22आदिवासी आवाज़

बोकारो में एसबीआई ने किया एक्सचेंज मेले का आयोजन

NAGADA : The Adiwasi Media
बोकारो ः मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को बोकारो के प्रमुख बाजार सिटी सेंटर, सेक्टर 04 में नोट और सिक्का एक्सचेंज मेले का आयोजन किया। एक्सचेंज मेला का उद्घाटन आरबीआई के प्रबंधक मोहित कुमार मीणा एवं एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रंजीत रंजन ने किया। श्री मोहित कुमार मीणा ने आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति को बढ़ावा देने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने बैंकों को नियमित आधार पर इसी तरह का एक्सचेंज मेला आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और जनता को इस तरह की पहल का लाभ उठाने और अपने पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए जागरूक किया, जिससे अर्थव्यवस्था के भीतर स्वच्छ मुद्रा के प्रसार में योगदान दिया जा सके।