ग्रामीण झारखंड में बच्चों के पोषण और शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है ESL Steel का नंद घर कार्यक्रम

NAGADA : The Adiwasi Media

बोकारो: ESL Steel Ltd. ग्रामीण झारखंड में प्रारंभिक बाल विकास, पोषण और मातृ स्वास्थ्य को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नंद घर कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में सभी नंद घरों में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें बच्चों ने ड्राइंग, रंग भरने और कविता पाठ जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

नंद घर उसरडीह में आयोजित कार्यक्रम में ESL के वरिष्ठ अधिकारी संजय सिन्हा (हेड–पीआर एवं स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट) और कुणाल दरिपा (हेड–सीएसआर) ने बच्चों के साथ सहभागिता कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

यह आयोजन पोषण माह की सफलता के बाद हुआ, जिसमें माताओं को संतुलित आहार, स्तनपान, स्वच्छता और घरेलू पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसी दौरान शिशु संजीवनी मिलेट हलवा भी नियमित रूप से वितरित किया जा रहा है, जिससे छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा में प्रभावी सुधार देखा जा रहा है।

ESL ने मिलेट्स को आहार का हिस्सा बनाकर भारत सरकार के “मिलेट मिशन” को सहयोग देते हुए कुपोषण के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाया है।

नंद घर सेविका माया खोवास बताती हैं, “सही पोषण बच्चों के सपनों की नींव है। जब कोई बच्चा कमजोर से स्वस्थ होता है, तो यह मेरी सबसे बड़ी सफलता होती है।”

इसके साथ कई नंद घरों में अन्नप्राशन और गोद भराई जैसे पारंपरिक संस्कार भी आयोजित किए गए, जिन्हें मातृ स्वास्थ्य और पूरक आहार के संदेशों से जोड़ा गया।

ESL Steel Ltd. के सीईओ एवं निदेशक रवीश शर्मा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे को स्वस्थ शुरुआत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा यह प्रयास स्वस्थ और खुशहाल बचपन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम के प्रभाव:

  • बच्चों में पोषण स्थिति में सुधार

  • अभिभावकों की सहभागिता बढ़ी

  • प्रारंभिक शिक्षार्थियों में सीखने की तत्परता में वृद्धि