
फ्लाईओवर के रैंप को हटाने को लेकर जनजाति आयोग पहुंची समिति
रांची : केंद्रीय सरना स्थल से सिरम टोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने को मांग को लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय सरना समिति राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग पहुंची। यहां समिति ने आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा लकड़ा से मिलकर रैंप हटाने का आग्रह किया, जिसपर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि ये आदिवासी समाज का धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना आदिवासी समाज का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का वे जल्द समाधान करेंगी।
आदिवासी समाज पर सरकार ने पहुंचाया आघात
आयोग की अध्यकक्ष को मांग पत्र सौंपने के बाद केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि लगातार तीन महीने से फ्लाईओवर के रैम्प को हटाने के लिए आदिवासी समाज सड़कों पर है, लेकिन राज्य सरकार मौन है। आदिवासी समाज का सरहुल शोभा यात्रा का समापन धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ कर आबुआ सरकार ने आदिवासी समाज को आघात किया है। रांची में सरहुल शोभा यात्रा क...